Best Selling SUV: महिंद्रा की इस SUV ने जमकर लूटा ग्राहकों का प्यार, 9 लाख यूनिट सेल कर बना डाला बिक्री का रिकॉर्ड

0
mahindra scorpio

Best Selling SUV: महिंद्रा की इस SUV ने जमकर लूटा ग्राहकों का प्यार, 9 लाख यूनिट सेल कर बना डाला बिक्री का रिकॉर्ड। एसयूवी सेगमेंट में महिंदा की महिंद्रा स्कार्पियो एक बहुत ही लोकप्रिय कार है. इसकी बिल्ड क्वालिटी और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ-साथ महिंद्रा का भरोसा भी इसे अन्य कारों से अलग बनाता है. जिसके चलते इस गाड़ी को लोग अपने घरों में रखना चाहते हैं. अब हालही में इस एसयूवी महिंद्रा स्कार्पियो (Mahindra Scorpio) ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है. महिंद्रा ने बताया कि अब तक इस एसयूवी की 9 लाख यूनिट बिक चुकी हैं.

Best Selling SUV: महिंद्रा की इस SUV ने जमकर लूटा ग्राहकों का प्यार, 9 लाख यूनिट सेल कर बना डाला बिक्री का रिकॉर्ड

यह भी पढ़े:- 80 किमी की माइलेज वाली हीरो मोटोकॉर्प की बहुचर्चित बाइक Hero Splendor नए अवतार में सिर्फ 11 हजार देकर ले आए घर, जाने फाइनेंस…

Mahindra देसी Fortuner पर आया ग्राहकों का दिल

image 947

हम जिस कार की बात कर रहे हैं, वह महिंद्रा की स्कॉर्पियो है. इसकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के पुणे के पास स्थित चाकन प्लांट में होती है. वही आपको बता दें कि भारतीय बाजार में साल 2002 महिंद्रा स्कार्पियो को पेश किया गया था और उसके बाद से इसमें कई तरह के बदलाव और फीचर्स अपग्रेड देखने को मिल चुके हैं. पहले जहां महिंद्रा स्कार्पियो सिर्फ एक ही मॉडल में आती थी, पिछले साल से कंपनी ने इसे दो मॉडल्स में बांट दिया है- पहली है महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और दूसरी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन इसे कुछ लोग देसी फॉर्च्यूनर भी कहते हैं.

यह भी पढ़े:- OnePlus का सुकून लूटने आया Redmi का ये धासु स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स और अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ लुक देख दिल दे बैठेंगी लड़कियां

धड़ाधड़ बिकी 13 लाख की 7 सीटर Mahindra Scorpio एसयूवी कार

image 948

महिंद्रा स्कार्पियो फिलहाल कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. बिक्री के मामले में इसने महिंद्रा बोलेरो, थार और XUV300 जैसी कारों को भी पीछे छोड़ देती है. मई महीने में ही महिंद्रा ने इस एसयूवी की 2,318 यूनिस की बिक्री की है, जोकि मई 2022 के मुकाबले 184 फीसदी की बढ़ोतरी है. इसी के साथ महिंद्रा ने बताया कि अब तक इस एसयूवी की 9 लाख यूनिट बिक चुकी हैं.

Best Selling SUV: महिंद्रा की इस SUV ने जमकर लूटा ग्राहकों का प्यार, 9 लाख यूनिट सेल कर बना डाला बिक्री का रिकॉर्ड

Mahindra Scorpio N और Mahindra Scorpio Classic की कीमत और वेरियंट

image 949

आपको बता दें कि स्कॉर्पियो सीरीज के तहत कंपनी 2 मॉडल्स की बिक्री करती है- महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक. महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13 लाख रुपये से शुरू होती है और 16.81 लाख रुपये तक जाती है. यह सिर्फ दो वेरिएंट S, S11 में आती है. इसी तरह महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमत 13.05 लाख रुपये से शुरू होती है और 24.62 लाख रुपये तक जाती है. यह सिर्फ दो वेरिएंट S, S11 में आती है. इसी के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) मई महीने में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है.