Bajaj Pulser NS250 नए लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ जल्द उतरेगी मार्केट में, Yamaha R15 को देगी कड़ी चुनौती

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Bajaj Pulser NS250 नए लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ जल्द उतरेगी मार्केट में, Yamaha R15 को देगी कड़ी चुनौती

Bajaj Pulser NS250 नए लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ जल्द उतरेगी मार्केट में, Yamaha R15 को देगी कड़ी चुनौती, बजाज पल्सर सीरीज की पहली बाइक को लॉन्च हुए 20 साल होने को है और पल्सर की 20वीं सालगिरह पर Bajaj Auto भारत में अब तक की सबसे पावरफुल पल्सर बाइक्स लॉन्च करने वाली है नई बजाज पल्सर NS250 के साथ 248.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है।

ये इंजन 31 पीएस ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया है। बाइक के अगले हिस्से यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन मिल सकते हैं। इसके अलावा 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल-चैनल एबीएस मिल सकता है।

Bajaj Pulsar NS250 जल्द होगी लॉन्च

maxresdefault 2023 06 28T200850.820

जानकारी के मुताबिक कंपनी इसी साल के अंत तक यानी त्योहारों के सीजन में नई Bajaj Pulsar NS250 लॉन्च कर सकती है। हालांकि ये आधिकारिक जानकारी नहीं है और इस लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है। ये दमदार बाइक होगी जिसकी जगह प्रीमियम सेगमेंट में होने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बजाज पल्सर NS250 जोरदार फीचर्स से लैस होगी।

यह भी पढ़े:- Royal Enfield जल्द देगी नयी पेशकश, 350cc का दमदार इंजन लेकर Bobber सड़को पर मचाएगी गदर, फीचर्स भी होंगे Royal

Bajaj Pulsar NS250 के लुक बदलाव

सबके दिलो में राज करने आ रही है ये बाइक ,उम्मीद की जा रही है नई बजाज पल्सर NS250 के लुक में बड़ा बदलाव देखने मिल सकता है। साथ ही इसके फीचर्स को भी थोड़ा अपडेट किया जा सकता है। पहले की बजाज पल्सर में काफी ठीक ठाक फीचर्स दिए गए थे। इसके नए लुक से मार्केट भी स्पोर्ट गाड़ियों की सेलिंग पर प्रभाव पड़ सकता है।

pulsar n250 05

Bajaj Pulsar NS250 की Yamaha R15 से होगी टक्कर

Yamaha R15 को मुँह तोड़ जवाब देने आ रही है बजाज पल्सर NS250, हम आपको बता दे की बजाज की गाड़िया बहुत ही दमदार होती है। इसका मजबूती में कोई तोड़ नहीं है। नई बजाज पल्सर NS250 के साथ दमदार इंजन मिलने वाला है।

यह भी पढ़े:- Pulsar और Apache को धूल चटा देगी Hero की हैंडसम Hunk, सांड वाले लुक के साथ मिलेगा 65 का शानदार माइलेज, देखे कीमत और…

maxresdefault 2023 06 28T201007.654

Bajaj Pulsar NS250 की कीमत

इस बाइक की टॉप स्पीड 150 से 165 किमी/घंटा हो सकती है। गौरतलब है कि लंबे समय से 250 सेगमेंट पर बजाज ऑटो का दबदबा बना हुआ है, ऐसे में कंपनी इसी सेगमेंट में अपनी पकड़ नई बाइक के साथ मजबूत करने का प्लान बनाकर चल रही है। माना जा रहा है कि नई बाइक की कीमत 1.60 लाख से 1.70 लाख रुपये के बीच होगी।