Wednesday, May 1, 2024

महिलाओँ की पसंदीदा कार Celerio उड़ा रही Punch का मजाक, दमदार इंजन के साथ स्मार्ट फीचर्स की भरमार, माइलेज भी शानदार

महिलाओँ की पसंदीदा कार Celerio उड़ा रही Punch का मजाक, दमदार इंजन के साथ स्मार्ट फीचर्स की भरमार, माइलेज भी शानदार, आये दिन ऑटोमोबाइल सेक्टर में कोई न कोई नयी गाड़िया लॉन्च होते रहती है। सबसे ज्यादा मार्केट में अब CNG कार देखने मिल रही है। Maruti ने अपनी नई Celerio को मार्केट में पेश कर दिया है। इसके लुक में थोड़ा बदलाव किया गया है। इसका माइलेज भी काफी शानदार है। आइये आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

Maruti Celerio स्मार्ट फीचर्स से भरपूर

बात अगर इस शानदार suv के धाकड़ फीचर्स की करे तो हम आपको बता दे की इस कार के फीचर्स में बदलाव किया गया है। इस कार में 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़े टैब जैसी इंफोटेनमेंट स्क्रीन से लैस है। इसमें डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसिटिव डोर लॉक और ऑटोमैटिक वेरिएंट के से एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

महिलाओँ की पसंदीदा कार Celerio उड़ा रही Punch का मजाक, दमदार इंजन के साथ स्मार्ट फीचर्स की भरमार, माइलेज भी शानदार

image 738

यह भी पढ़े:- MG Hector की हेकड़ी सीधी करने आयी Tata की नई Harrier Facelift, फीचर्स से लेकर लुक तक सब चकाचक, देखे कीमत

Maruti Celerio शक्तिशाली इंजन के साथ शानदार माइलेज

अगर बात करे मारुती Celerio CNG नए 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी के-सीरीज इंजन द्वारा संचालित है। सीएनजी वेरिएंट 57 PS और 82 Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट 65 PS और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो सीएनजी से थोड़ा सा ज्यादा है। माइलेज की बात करें तो इस सीएनजी वेरिएंट में 35.50 किमी/किग्रा (ARAI) का माइलेज दावा किया गया है।

महिलाओँ की पसंदीदा कार Celerio उड़ा रही Punch का मजाक, दमदार इंजन के साथ स्मार्ट फीचर्स की भरमार, माइलेज भी शानदार

image 739

यह भी पढ़े:- बस 8 हजार के मामूली से खर्च में घर लाये माइलेज की रानी Bajaj Platina, दमदार इंजन के साथ मिलेगा ABS सिस्टम भी उपलब्ध

जानिए Maruti Celerio की कीमत के बारे में

.मारुति सुजुकी की सेलेरियो 7 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। यह 36 किलोमीटर प्रति किलोग्राम cng का माइलेज देती है।मारुति सुजुकी की सेलेरियो की कीमत की बात करे तो वर्तमान में भारत में 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है जो पेट्रोल वर्जन के लिए है. Celerio की सीएनजी वर्जन की कीमत 6.74 लाख रुपये है. इसके अलावा, सेलेरियो के टॉप वेरिएंट की कीमत 7.14 लाख रुपये है।

RELATED ARTICLES

Most Popular