Wednesday, May 1, 2024

Hero की सुपर मॉडल Splendor को ख़रीदे आसान सी क़िस्त के साथ, कम कीमत मिलेगा अच्छा लुक और फीचर्स

Buy Hero Splendor in Cheapest Price: Hero की सुपर मॉडल Splendor को ख़रीदे आसान सी क़िस्त के साथ, कम कीमत मिलेगा अच्छा लुक और फीचर्स, हीरो मोटोकॉर्प का देश के कम्युटर बाइक सेगमेंट पर राज है। कंपनी की बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) कम्युटर बाइक सेगमेंट में काफी पसंद की जाती है।

Also Read – जवान छोरो की दिलरुबा Yamaha RX100 का नया भौकाली रूप जल्द उतरेगा सड़को पर, एडवांस फीचर्स निकालेंगे Bullet की हेकड़ी

Hero की छम्मकछल्लो Splendor को धांसू लुक के साथ बनाये अपना

इस बाइक की बिक्री काफी लंबे समय से देश के मार्केट में हो रही है। इसके लुक, इंजन और फीचर्स को कंपनी समय-समय पर अपडेट करती रहती है। जिससे कि इसकी डिमांड लगातार बाजार में बना हुआ है।

maxresdefault 1 2

Hero Splendor की नए वेरिएंट की कीमत और डाउनपेमेंट के बारे में

इस बाइक को अगर आप भी अपना बनाने का प्लान कर रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक के Black and Accent वेरिएंट के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इस बाइक को बाजार में 74,801 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया है। जो ऑन रोड 89,877 रुपये तक जाती है। हालांकि इसपर ऑफर किए जा रहे फाइनेंस प्लान का लाभ उठाकर इसे 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर अपना बनाया जा सकता है।

maxresdefault 2 2

Hero Splendor के नए वेरिएंट के फाइनेंस प्लान और मंथली ईएमआई के बारे में

हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक के Black and Accent वेरिएंट को आसानी से खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से बैंक 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 77,419 रुपये का लोन उपलब्ध करा देती है। इस लोन को 3 वर्ष की अवधि के लिए ऑफर किया जाता है। लोन मिलने के बाद मात्र 11 हजार रुपये का डाउन पेमेंट इस बाइक को खरीदने के लिए करना होता है। वहीं लोन अमाउंट को हर महीनें 2,487 रुपये की मंथली ईएमआई देकर पे किया जाता है।

maxresdefault 3 3

Hero Splendor के नए वेरिएंट के पॉवरफुल इंजन और अच्छे माइलेज के बारे में

कंपनी की बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है। जो 8.02 bhp का अधिकतम पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इसके माइलेज की बात करें तो इसमें कंपनी 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular