ये अनमोल तरबूजों की खेती कर बन जाओगे लखपति, जाने कितना होगा मुनाफा…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

ये अनमोल तरबूजों की खेती कर बन जाओगे लखपति, जाने कितना होगा मुनाफा…किसान भाइयो क्या आप भी गर्मियों के दिनों में खेती कर तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे फल की जानकारी देने वाले है जिसकी खेती कर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते है, आईये जाने पूरी जानकारी।

यह भी पढ़े : – पापा की परियों का दिल जित लेंगी Maruti Suzuki की ब्रैंड न्यू कार, लग्जरी फीचर्स के साथ जाने धाकड़ इंजन

चाइनीज तरबूज की खेती कर बन जाओगे लखपति

किसान भाइयो जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की गर्मी के दिनों में मार्केट में तरबूजों की मांग काफी ज्यादा रहती है तरबूज एक ऐसा फल है जिसको बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी पसंद करते हैं. यह खाने में मीठा और रसीला होने के साथ सस्ते रेट में मिल भी जाता है ऐसे में यदि आप गर्मियों तरबूज की खेती करते है तो तगड़ा मुनाफा कमा सकते हो।

यह भी पढ़े : – Innova की भिंगरी बना देंगी Mahindra की लग्जरी लुक कार, जाने ब्रांडेड फीचर्स के साथ कीमत

ये तरबूज की एक फसल में होगा लाखो का मुनाफा

किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की बाराबंकी जिले के महन्दाबाद गांव के रहने वाले किसान शिव कैलाश ने तीन बीघे से चाइनीज तरबूज की खेती की शुरुआत की जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा देखने को मिला आज वह करीब 6 बीघे में तरबूज की खेती कर रहे हैं जिसमे उन्होंने ये फसल से लगभग 3 से 4 लाख रुपए मुनाफा प्रतिवर्ष का कमाया है।

चाइनीज तरबूज की खेती का सही तरीका

किसान भाइयो हम आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दे की सबसे पहले खेतों की अच्छी तरीके से जुताई की जाती है. उसके बाद जैविक खाद्य पदार्थ डाला जाती है और पूरे खेत में मल्चिंग बेड बनाकर रोपाई की जाती है।

1 बीघे में चाइनीज तरबूज की खेती में लागत

किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की ये तरबूज की 1 बीघे की खेती में करीब 15 हजार रुपए की लागत आती है, जिसमें खाद, बीज और मल्चिंग सहित अन्य चीजों का खर्च शामिल है।

1 बीघे में चाइनीज तरबूज की खेती में मुनाफा

किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की 1 बीघे में चाइनीज तरबूज की खेती यदि आप करते है तो करीब एक फसल पर 3 से 4 लाख रुपए तक हो जाता है क्योंकि इस चाइनीज तरबूज की काफी मांग रहती इस तरबूज के महंगे होने की एक खास बात यही भी है की यह खाने में काफी मीठा होता है और छोटे से छोटा फल लाल निकलता है।