Wife Affair अपने ही रिस्तेदार की गोद में इस हालत में मिली पत्नी, विदेश से बिना बताया आये तो लगा पता, शख्स ने बतायी अपनी पूरी आप बीती, पूछा अब क्या करू ?

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Wife Affair

Wife Affair अपने ही रिस्तेदार की गोद में इस हालत में मिली पत्नी, विदेश से बिना बताया आये तो लगा पता, शख्स ने बतायी अपनी पूरी आप बीती, पूछा अब क्या करू ? मेरा नाम अभिषेक है और 26 साल का हूं।  मेरी शादी को 2 साल हो चुके हैं। अभी तक हमें कोई बच्चा नही है। मेरी पत्नी देखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत है। मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। हम दोनों की शादीशुदा जिंदगी में कोई कमी नहीं थी। हम खुशी और मौज मस्ती के साथ अपना जीवन जी रहे थे। लेकिन एक दिन हमारे बीच सब कुछ बदल गया । मुझे पता लगा कि मेरी पत्नी का अफेयर चल रहा है।

Wife Affair अपने ही रिस्तेदार की गोद में इस हालत में मिली पत्नी, विदेश से बिना बताया आये तो लगा पता, शख्स ने बतायी अपनी पूरी आप बीती, पूछा अब क्या करू ?

यह भी पढ़े: Trending News हिंदू लड़के ने मुस्लिम लड़की से मंदिर में किया विवाह रुबीना ने रूबी अवस्थी रख लिया अपना नाम, लड़की की तस्वीरें देख…

दरसअल मेरे पत्नी के मामा के परिवार में ही एक लड़का है। वो हमारे शहर में ही एक मेडिसिन कंपनी में जॉब करता है। मैंने भी उसे हमारे साथ इसलिए रहने दिया क्योंकि मेरा दुबई से भारत में एक्सपोर्ट करने का काम है, जिसकी वजह से मुझे 2-3 महीने बाद 1 महीने के लिए दुबई जाना होता है। मैंने सोचा जब मैं बाहर रहूंगा, तो वो सभी चीजों की अच्छे से देख-रेख कर सकता है। यही एक वजह भी है कि जब मैं दुबई में होता हूं, तो मेरी बीवी और उसका ममेरा भाई फ्लैट पर अकेले ही रहते है। लेकिन हाल ही में मुझे पता चला कि मेरी बीवी का उसके ममेरे भाई से अवैध संबंध हैं।

मेरी पत्नी उसके ऊपर थी my wife was on top of it

मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरी बीवी और उसके ममेरे भाई मिलकर मुझे धोखा देंगे। हालांकि, उन दोनों के रिश्ते के बारे में एक बार मुझे मेरे फ्लैट में काम करने वाली नौकरानी ने भी बताया था, लेकिन तब मैंने उसकी बात पर यकीन नहीं किया। परंतु एक दिन जब मैं अचानक दुबई से अपने घर लौटा। इसके बारे में मैंने पत्नी को नहीं बताया था।  जैसे ही मैं घर पहुंचा तो हमारे बैडरूम से आवाज आ रही थी। मैंने बैडरूम का गेट खोला तो मेरी आंखें फटी रही गई। मेरे पत्नी उसके ऊपर थी और वो दोनों रिलेशनशिप बना रहे थे। उन दोनों को साथ देख मेरी आंखें फटी रह गईं। मैं एकदम बदहवास हो गया। मुझे समझ नहीं आया कि मुझे क्या करना चाहिए? मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं। मैं उसके बिना जी नहीं सकता। मैं उससे अलग नहीं रहना चाहता हूं। लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं अपनी पत्नी को कैसे माफ करूं।

एक्सपर्ट की राय Expert opinion

रिलेशनशिप कोच आशीष सिंह कहते हैं कि मैं सबसे पहले आपसे पूछना चाहता हूं क्या आपकी पत्नी ने ये स्वीकार किया है कि वो अपने कजिन भाई के साथ रिलेशन में है? क्या आप इस बात को लेकर सुनिश्चित हैं कि वास्तव में आपकी पत्नी अपने ममेरे भाई के साथ संबंधों को आगे बढ़ना चाहती है? मैं उस दर्द को समझ सकता हूं, जिससे आप गुजर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी मैं यही कहूंगा कि किसी भी निर्णय से पहले चीजों को अच्छे से जान लें।

पत्नी से करें ये बात talk to your wife

मैं इस बात को मानता हूं अपने साथी की गलती को माफ करना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन कभी-कभार चीजों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाना भी फायदेमंद होता है। ऐसे में मैं आपको सलाह दूंगा कि आप अपनी पत्नी से इस बारे में खुलकर बात करें। उनसे पूछें कि आपसे और इस रिश्ते से वो क्या चाहती हैं। अगर वो स्वीकार करती हैं कि उन्होंने आपको धोखा दिया है, तो उनसे इसका कारण पूछें। वहीं उन्हें बताएं कि ऐसा करके उन्होंने न केवल अपना विश्वास आप पर से खो दिया है बल्कि इस शादी में पहले जैसा कुछ नहीं रह गया है। यही नहीं, इस दौरान आपको ये भी सुनिश्चित करना होगा कि शादीशुदा रिश्ते में रहते हुए ऐसा दोबारा न हो।

Wife Affair अपने ही रिस्तेदार की गोद में इस हालत में मिली पत्नी, विदेश से बिना बताया आये तो लगा पता, शख्स ने बतायी अपनी पूरी आप बीती, पूछा अब क्या करू ?

यह भी पढ़े: Hero की भारत में 100cc और BS6 का सबसे भारी मॉडल, अब हाईवे पर साइड से ट्रक जाने पर नहीं लहरायेगी अब आप की…

भविष्य में भी हो सकता है ऐसा this may happen in future

आपकी सभी बातों को सुनने के बाद मैं केवल आपसे इतना कहना चाहता हूं कि अगर आपको पता चलता है कि आपकी पत्नी ने केवल संबंध बनाने और भावनात्मक समर्थन के लिए आपको धोखा दिया है, तो मैं आपको जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस रिश्ते को बचाने के लिए जितना ज्यादा आप खिंचाव करने की कोशिश करेंगे, उतना ही आप अपमान-बेवफाई और निराशा की तरफ खुद को धकेल देंगे। जरूरी नहीं कि आपकी बातों को सुनने के बाद आपकी पत्नी का मन बदल जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के 2 साल में ही उनका आपके प्रति लगाव हटने लगा ।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)