उज्जैन में हो रही है न्यू ईयर पार्टी, श्रीकृष्ण के भजनों पर झूमते हुए नए साल का स्वागत करेगी युवतियां

By सचिन

Published on:

Follow Us
उज्जैन में हो रही है न्यू ईयर पार्टी, श्रीकृष्ण के भजनों पर झूमते हुए नए साल का स्वागत करेगी युवतियां

भरतपुरी स्थित इस्कान मंदिर में 30 जनवरी को युवतियों के लिए आध्यात्मिक न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। युवतियां मृदंग की थाप पर श्रीकृष्ण के भजनों पर झूमते हुए नए साल का स्वागत कायक्रम हो रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने वाली युवतियों का गोपी रूप में शृंगार कर स्वागत किया जायेगा।

पार्टी में फन मस्ती, गेम्स, गोपी डाट, नृत्य कीर्तन, जीवन प्रबंधन का पाठ तथा महाप्रसादी का इंतजाम भी किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक राधा प्यारी दासी ने बताया युवतियों में आध्यात्मिकता का प्रचार करने के लिए संस्था इस्कान अवंति स्प्रिचुअल वारियर द्वारा वर्षभर कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।

समापन पर महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया

यह भी पढ़े –अयोध्या राम मंदिर के लिए जिन लोगो ने उड़ाया भाजपा का मजाक, अब उनको मिलेगा करारा जवाब

उज्जैन में युवतियां भारतीय धर्म संस्कृति में रचे बसे तथा उन्हें श्रीकृष्ण भक्तिधारा का ज्ञान भी है। इसलिए नए साल में आध्यात्मिक पार्टी का बहुत बढ़ा आयोजन किया जा रहा है। इस्कान मंदिर के ऑडिटोरियम में होने पार्टी में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं की जारही है। विजेता प्रतिभागियों को गिफ्ट भी दिए जायेगे। समापन पर महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया है।

इसमें पारंपरिक व्यंजनों के साथ सात्विक चाइनीज फ्रूट शामिल किये जा रहे है। श्रीकृष्ण भक्ति संगीत पर आधारित म्युजिकल शाम में युवतियां सुमधुर भजनों पर नृत्यकरेगी। आर्केस्ट्रा कीर्तन में भक्ति रस की बारिस होगी। आध्यात्मिक पार्टी में शामिल होने के लिए युवतियां मंदिर कार्यालय में 27 दिसंबर तक अपना पंजीयन करवा सकती है। पार्टी का समय शाम 4 से रात 8 बजे तक रहने वाला है।