उज्जैन में घूरने की बात पर हुई जमकर मारपीट शुरु, जिसमे एक गंभीर घायल को इंदौर रिफर किया गया

By सचिन

Published on:

Follow Us
उज्जैन में घूरने की बात पर हुई जमकर मारपीट शुरु, जिसमे एक गंभीर घायल को इंदौर रिफर किया गया

कोतवाली थाना क्षेत्र के निकास चौराहे पर मंगलवार को यादव व लश्करी परिवारों में जमकर मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों ने घूरने की बात पर हुए विवाद को लेकर एक-दूसरे को पीट दिया।

मारपीट में घायल एक युवक को इंदौर रिफर किया गया। वहीं दोनों पक्षों की शिकायतों पर पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज करवाए। पुलिस ने बताया कि निकास चौराहा स्थित धोबी गली में रहने वाले यादव व लश्करी परिवारों में कई सालों से लड़ाई चल रही थी। उज्जैन में मंगलवार दोपहर घूरने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होना शुरू हुआ। इस पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी से हमला करना शुरू कर दिया।

उज्जैन में घूरने की बात पर दो परिवारों में खूनी संघर्ष, एक गंभीर घायल को इंदौर रिफर किया। काजल पत्नी सन्नी गौड़ उम्र 23 वर्ष निवासी धोबी गली निकास चौराहा की शिकायत पर अप्पू उर्फ हरिश यादव, अज्जू उर्फ अजय, धर्मेंद्र उर्फ गोलू, भंडारी यादव, भरत यादव के खिलाफ धरा 452, 427, 294, 506, 323, 34 के तहत केस दर्ज किया है। काजल का आरोप है कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे मेरा भाई नीतेश मंदिर से घर पर आया था।

यह भी पढ़े –अयोध्या जाने वाले के लिए बड़ी आई सामने, एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने नए रूट पर फ्लाइट शुरू करने का किया एलान

उसी दौरान घर के सामने रहने वाले भंडारी यादव और भरत यादव लाठी, हाकी लेकर घर में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे तथा घूरने की बात को लेकर नीतेश को बाहर ले जाकर जमकर लाठी व डंडे से बहुत पीटा। बीच-बचाव करने के लिए आए दूसरे भाई सागर यादव को भी घेर लिया और उसे भंडारी, भरत सहित अन्य ने जमकर मारा। सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोट लगने पर उसे इंदौर रिफर किया कर दिया गया है।

वहीं दूसरे पक्ष की ओर से उज्जैन पुलिस ने प्रेमलता पत्नी बद्रीलाल यादव उम्र 60 वर्ष की शिकायत पर नीतेशा, सागर, काजल, गणेश के खिलाफ 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर दिया है। प्रेमलता का आरोप है कि नीतेश उसे घूर कर देख रहा था। इसके बाद नीतेश व अन्य घर पर आए और अजय, विनोद व भरत के साथ मारपीट शुरू कर दी।