Thursday, May 2, 2024

सर्वगुण संपन्न TVS Raider का धांसू वेरिएंट देगा Duke को पछाड़, क्यूट लुक और शानदार फीचर्स के साथ देखे कीमत

TVS Raider New Variant: सर्वगुण संपन्न TVS Raider का धांसू वेरिएंट देगा Duke को पछाड़, क्यूट लुक और शानदार फीचर्स के साथ देखे कीमत, बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले कीमत का रिसर्च जरूर करें। कौनसे मॉडल की कितनी कीमत है। सस्ती बाइक में आप स्प्लेंडर और एचएफ डीलक्स को खरीद सकते हैं। यदि युवाओं को अपने अंदाज के लिए लेना है तो मॉडल थोड़ा स्पोर्टी होना चाहिए। स्पोर्ट्स जैसा लुक और कम कीमत की बाइक चाहिए तो TVS देख सकते हैं। टीवीएस में एक से बढ़कर एक मॉडल मिल जाएंगे। टीवीएस ने अपनी बाइक्स पर ऑफर भी चला रखे हैं।

Also Read – KTM की वाट लगा देंगा Yamaha MT15 का खतरनाक लुक, पॉवरफुल इंजन और अपडेटेड फीचर्स के साथ देखे कीमत

बेस्ट माइलेज और शानदार लुक वाली किफायती बाइक TVS Raider 

इस खबर में हम जिस टीवीएस की बाइक के बारे में जानकारी दे रहें है उस बाइक का नाम है TVS Raider. अगर हम इसके फिचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स भी आपको बेहद पसंद आने वाले है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में फुल जानकारी विस्तार से.

किफायती बाइक TVS Raider में मिलने वाले फीचर्स 

अगर इस फाड़ू बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सभी फीचर्स डिजिटल मिलेंगे. इस बाइक में आपको डिजिटल कंसोल, तीन ट्रिप मीटर, एवरेज स्पीड रिकॉर्डर, हाई स्पीड अलर्ट आदि. जैसे कई तरह के डिजिटल फीचर्स दिए है.

सर्वगुण संपन्न TVS Raider का धांसू वेरिएंट देगा Duke को पछाड़, क्यूट लुक और शानदार फीचर्स के साथ देखे कीमत

किफायती बाइक TVS Raider के धांसू इंजन के बारे में 

अगर इस सॉलिड बाइक के इंजन की बात करें तो टीवीएस ने इस बाइक में 124.8 सीसी का सिंगल सिलिंडर 3 वॉल्व इंजन दिया गया. ये इंजन आपको 11.2 बीएचपी की पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. साथ ही एक खास बात ये है कि इस बाइक में आपको दो अलग अलग राइडिंग मोड्स मिल रहें है. ये राइडिंग मोड Eco और Power मोड है.

किफायती बाइक TVS Raider की प्राइस के बारे में 

इस धांसू बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत इंडियन मार्केट में 77,500 रुपये रखी गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular