Mobile की यह 3 Settings खोल देगी आपकी सारी पोलपट्टी, जल्द बंद कर सिक्योर करे अपने खुपिया राज, जानिए

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Mobile की यह 3 Settings खोल देगी आपकी सारी पोलपट्टी, जल्द बंद कर सिक्योर करे अपने खुपिया राज, जानिए

आज की इस दुनिया में मोबाइल एक ऐसी चीज है, जिसमें लोगों के कई राज बंद होते हैं। ऐसे में कोई नहीं चाहता कि कोई दूसरा उनके मोबाइल में तांक-झांक करे जिससे उनके राजो का खुलासा है। कई बार आपने देखा होगा कि आपके मोबाइल में मैसेज आने पर पास में बैठा शख्स देखने लगता है कि क्या मैसेज आया। इन सब बातो से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको मोबाइल की ऐसी 3 सेटिंग्स के बारे में बताएंगे, जिसको ऑफ करने से आपके स्मार्टफोन की प्राइवेसी काफी हद तक बची रहेगी। तो आईये जानते है मोबाइल की वो खास सेटिंग्स के बारे में…..

Notification Setting

मोबाइल में नोटिफिकेशन सबसे महत्वपूर्ण चीज है लेकिन ये नोटिफिकेशन मोबाइल लॉक होने पर भी स्क्रीन पर नजर आते हैं। जिससे कई बार ना चाहते हुए भी आपकी पोल-पट्टी खुल जाती है। इस समस्या से बचने के लिए आपको मोबाइल की यह एक सेटिंग बंद करनी पड़ेगी।

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन में जाएं।
  • इसके बाद स्क्रॉल करके नीचे जाएंगे तो आपको Sensitive Notifications का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसको हमेशा के लिए बंद कर दीजिए।

ऐसा करने से लॉक स्क्रीन पर उंगली घुमाने से आपके नोटिफिकेशन नजर नहीं आएंगे। साथ ही कोई आपके फोन का नेटवर्क बंद नहीं कर पाएगा और हॉटस्पॉट भी इनेबल नहीं होगा।

Mobile की यह 3 सेटिंग्स खोल देगी आपकी सारी पोलपट्टी, जल्द बंद कर सिक्योर करे अपने खुपिया राज, जानिए

यह भी पढ़े:- Printers पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट ऑफर, सस्ते दामों में खरीदने का है सुनहरा मौका, देखे डील

Location Setting

फोन में डाउनलोड ज्यादातर ऐप्स को आपकी लोकेशन का पता होता है। लेकिन इनमें से कुछ ऐप्स को लोकेशन देने की जरूरत नहीं होती है। इसलिए ऐसे सारे ऐप्स को लोकेशन एक्सेस देना बंद कीजिए।

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं और फिर प्राइवेसी पर जाएं।
  • इसके बाद आपके सामने लोकेशन का ऑप्शन नजर आएगा।
  • इसके बाद गैर जरूरी ऐप्स को लोकेशन एक्सेस बंद कर दीजिए।

यह भी पढ़े:- गर्मी शुरू होने से Voltas के इस शानदार AC पर मिल रहा शानदार ऑफर, जानिए कीमत और फीचर्स

Bluetooth Or WiFi Scan Setting

स्मार्टफोन में अगर ब्लूटूथ और वाईफाई स्कैनिंग बहुत खतरनाक हो सकती है। अगर बैकग्राउन्ड में ब्लूटूथ और वाईफाई स्कैनिंग ऑन है तो कोई भी आपके ब्लूटूथ और वाईफाई को खोज सकता है। ऐसे में आपको ऑटो स्कैनिंग बंद कर देनी चाहिए।

  • सबसे पहले मोबाइल सेटिंग्स में जाकर लोकेशन के अंदर लोकेशन सर्विस के अंदर जाना होगा।
  • यहां आपको वाईफाई और ब्लूटूथ स्कैनिंग को ऑफ करना होगा।
http://betulsamachar.com/garmi-ke-dino-me-ghar-ko-pura-thanda-kar-dega-voltas-ka-yah-shandar-ac/