Thursday, May 2, 2024

महज 1 लाख रुपये में लांच हुई TVS की मिनी Apache, स्पोर्टी लुक के साथ 67kmpl का माइलेज, स्टेंडर्ड फीचर्स से है लेस

महज 1 लाख रुपये में लांच हुई TVS की मिनी Apache, स्पोर्टी लुक के साथ 67kmpl का माइलेज, स्टेंडर्ड फीचर्स से है लेस TVS Motors ने देश के टू व्हीलर बाजार में अपनी नई बाइक TVS Raider 125 को उतारा है। इस बाइक में कंपनी ने स्मार्ट कनेक्ट के साथ ही कई अन्य आधुनिक फीचर्स को भी इनस्टॉल किया। चलिए जानते TVS Raider 125 बाइक के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

यह भी पढ़े- मात्र 6 में लांच हुई सबसे शानदार SUV, प्रीमियम फीचर्स और मक्खन जैसे लुक के साथ साथ Punch से 2 कदम आगे

TVS Raider 125 के स्टेंडर्ड फीचर्स

image 438

इस बाइक में दिए जाने वाले फीचर्स की बात की जाये तो New TVS Raider 125 में आपको स्मार्ट कनेक्ट के साथ 5 इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलता है। ऐसे में इस स्मार्ट कनेक्ट फीचर का उपयोग करके आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं और कॉल, एसएमएस, नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, टर्न बाय टर्न नेविगेसन जैसे फीचर्स दिए गए है।

यह भी पढ़े- महंगे स्मार्टफोन की वाट लगा रहा Motorola का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, देखे कीमत

TVS Raider 125 का दमदार इंजन

image 439

TVS Raider 125 में इंजन देखे तो इस बाइक में आपको एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित थ्री वाल्व वाला इंजन मिलता है। इस सिंगल सिलेंडर वाले 124.8cc के इंजन की क्षमता 7,500RPM पर 11.2bhp की अधिकतम पावर और 6,000RPM पर 11.2NM का पीक टॉर्क बनाने की है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी उपलब्ध करता है

TVS Raider 125 का शानदार माइलेज

image 440

New TVS Raider 125 में कंपनी ने दो राइडिंग मोड्स दिए हैं। इसमें आपको पहला ईको मोड मिलता है तो दूसरा पावर मोड मिलता है। इस बाइक की रफ्तार 99 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं कंपनी की माने तो यह 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखता है। इस बाइक में आपको 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।

TVS Raider 125 की कीमत

image 441

TVS Raider 125 बाइक की देश के मार्केट में शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 97,990 रुपये रखी गई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हौंडा शाइन और हीरो ग्लैमर से देखने को मिल जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular