Tata को मसल देंगी Hyundai की चार्मिंग लुक कार, दनदनाते फीचर्स के साथ इंजन भी होगा दमदार, देखिये कीमत

By Shweta Gawande

Published on:

Follow Us
Tata को मसल देंगी Hyundai की चार्मिंग लुक कार, दनदनाते फीचर्स के साथ इंजन भी होगा दमदार, देखिये कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Hyundai Sonata 2024 की कार को मार्केट में नए साल में लॉन्च होने की तैयारी में है,साथ ही इस कार में आपको एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक भी देखने को मिल जायेगा। और साथ में बेहतर म्यूजिक के लिए इसमें बोस साउंड सिस्टम भी मिलने वाला है। इसमें चमड़े से लिपटे स्टेरिंग व्हील ,पुश बटन शिफ्टर और सीट एडजस्टेबल फीचर्स भी मिल रहे है। आइये जानते है ये नई कार के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़े – Innova की वेल्यू कम कर देंगी Maruti की सबसे सस्ती MPV, अपग्रेड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देखिए कीमत

Hyundai Sonata 2024 का चार्मिंग लुक

Hyundai Sonata कार के चार्मिंग लुक के बारे में बात की जाये तो इसमें आपको सेडान N-Line बेस्ट एक्सटीरियर डिजाइन के साथ दिया जायेगा। इस कार में होराइजन लैम्प ,हिडन हैडलेम्प ,वाइड ग्रिल और एयर इनटेक से बहुत डेसिंग लुक मिलता है। ये कार के आकार की बात करे तो ट्रंक ढक्कन और स्टेंडर्ड मॉडल पर मफलर के आकार का रियल है। Hyundai Sonata 2024 कार का काफी स्टाइलिश और आकर्षक लुक भी दिखेगा।

Hyundai Sonata 2024 में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Hyundai Sonata 2024 कार के फीचर्स के बारे में बात की जाये तो इसमें आपको कई धाकड़ फीचर्स दिए जायेंगे,Hyundai Sonata कार में व्हील के पीछे एक कॉलम-टाइप शिफ्ट -बाय -वायर कंट्रोल ,पाम रेस्ट के साथ एक बेहतर सेंटर कंसोल और नया स्टेरिंग व्हील शामिल है,साथ ही इसमें 12.3 इंच के डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच के इन्फेटेनमेंट सिस्टम के लिए पैनोरेमिक कवर्ड डिस्प्ले जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े – Oppo का बैंड बजा देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ धाकड़ बैटरी, देखे कीमत

Hyundai Sonata 2024 का शक्तिशाली इंजन

Hyundai Sonata 2024 कार के इंजन परफॉर्मेंस के बारे में बात की जाये तो इसमें आपको 1.6 लीटर और 2.5 लीटर के पेट्रोल का जबरदस्त इंजन दिया जायेगा,एन लाइन वजन में हाईब्रीड सेटअप के साथ 2.5 लीटर टर्बो पेट्रोल हो सकता है। इस कार में अपडेटेड मॉडल में एक हाईब्रिड इंजन भी देखने को मिल जायेगा,ट्रांसमिशन के लिए इसमें ऑक्टोमेटिक और मेन्युअल गिरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जायेगा।

Hyundai Sonata 2024 की इतनी होगी कीमत

Hyundai Sonata 2024 कार के कीमत के बारे में बात करे तो बता दे की इस चार्मिंग लुक वाली कार की कीमत करीब 25 लाख तक हो सकती है,कंपनी ने बताया की इस कार को बेहतर पैसेंजर एक्सिपिरियंस के लिए अपग्रेट किया गया है। और आकर्षक कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेंगे।