Sunday, May 5, 2024

Ertiga से लाख गुणा बढ़िया है Kia की सस्ती 7 सीटर कार, लक्सरी लुक और नए स्मार्ट फीचर्स के आगे Innova के उड़े तोते

Ertiga से लाख गुणा बढ़िया है Kia की सस्ती 7 सीटर कार, लक्सरी लुक और नए स्मार्ट फीचर्स के आगे Innova के उड़े तोते। मारुति सुजुकी अर्टिगा बहुत पॉपुलर MPV है और अच्छे वॉल्यूम में बिकती है. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है लेकिन अब MPV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है. बाजार में इसे किआ कैरेंस टक्कर देती है.

यह भी पढ़े:- Tata की ट्रक जैसी एसयूवी Tata Sumo की नए अवतार में होगी वापसी, लाजवाब लुक और शानदार फीचर्स के आगे Bolero की हवा टाइट 

किआ कैरेंस अर्टिगा के मुकाबले ग्राहकों के लिए बेहतर ऑप्शन के तौर पर उभरी है क्योंकि यह उससे ज्यादा फीचर लोडेड है और ज्यादा इंजन ऑप्शन के साथ आती है. हालांकि, यह अर्टिगा से महंगी है और उसके मुकाबले कम बिकती है. खैर, चलिए आगे जानते है कैरेंस के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Ertiga से लाख गुणा बढ़िया है Kia की सस्ती 7 सीटर कार, लक्सरी लुक और नए स्मार्ट फीचर्स के आगे Innova के उड़े तोते

Kia Carens के स्पेसिफिकेशन

image 605

किआ कैरेंस के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करे तो कंपनी ने इसमें तीन इंजन- 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल का ऑप्शन है, जो क्रंमश: 160पीएस/253एनएम, 115पीएस/242एनएम और 116पीएस/250एनएम  आउटपुट देता है. यह 6iMT और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन भी है. हालांकि, इसमें सीएनजी का ऑप्शन नहीं है, जो अर्टिगा में मिलता है. इसके साथ ही कार में तीन ड्राइव मोड्स- ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं.

यह भी पढ़े:- Maruti Wagon R खरीदें मात्र 1 लाख में, हाथों-हाथ मिलेगी डिलीवरी, जाने क्या है ऑफर की डिटेल

Kia Carens के फीचर्स

image 607

किआ कैरेंस के फीचर्स की बात करे तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ड्राइवर-सीटर हाइट अडजस्टमेंट, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
क्रूज कंट्रोले, कनेक्टेड कार टेक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, बोस साउंड सिस्टम, पेन सनरूफ, 64 एंबिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरिफायर, दूसरी रो में इलेक्ट्रिक डबल फोल्डिंग सीट्स, तीनों रो में डेडिकेटेड एसी वेंट्स 
6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते है।

Ertiga से लाख गुणा बढ़िया है Kia की सस्ती 7 सीटर कार, लक्सरी लुक और नए स्मार्ट फीचर्स के आगे Innova के उड़े तोते

Kia Carens की कीमत

image 606

कैरेंस की कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू है और 18.95 लाख रुपये तक है. अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू है और 13.08 लाख रुपये तक है, जो किआ कैरेंस से काफी कम है.यानी, अर्टिगा के मुकाबले कैरेंस काफी महंगी है. इनकी शुरुआती कीमत में लगभग 1.8 लाख रुपये का अंतर है.

Jitendra kumar
Jitendra kumar
दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)
RELATED ARTICLES

Most Popular