Building Materials Rates: सरिया-सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट, अब कम कीमत में बनाए मजबूत घर…,जाने कितनी मिली राहत

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Building Materials Rates: सरिया-सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट, अब कम कीमत में बनाए मजबूत घर…,जाने कितनी मिली राहत

Building Materials Rates: सरिया-सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट, अब कम कीमत में बनाए मजबूत घर…,जाने कितनी मिली राहत। यह उन लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है जो सामान्य वर्ग में हैं और अपना घर बनाना चाहते हैं। बाजार में मांग में भारी कमी सहित पैसे के कम फ्लो के कारण निर्माण सामग्री के दाम में भारी कमी आई है। मांग कम होने से निर्माण सामग्री संबंधी कंपनियों को अपनी कीमतें कम करनी पड़ी हैं। इसका असर यह है कि सरिया, सीमेंट, बजरी व अन्य निर्माण सामग्री के दाम 30 प्रतिशत तक गिर गए हैं।

यह भी पढ़े:- 31 से ज्यादा माइलेज के वाली Maruti Suzuki Dzire सिर्फ 1 लाख देकर ले आए घर, दमदार इंजन और धाकड़ माइलेज के साथ जाने…

बाजार में मांग कम होने से गिरे निर्माण सामग्री के दाम

image 965

निर्माण सामग्री में गिरावट आने का बड़ा कारण बाजार में रुपयों का लेन-देन में कमी आना भी है। इसका असर शहरी क्षेत्र में कम तो देहात के क्षेत्र में अधिक पड़ा है। इसी कारण निर्माण सामग्री का बाजार भी मंदे में है। इस क्षेत्र में मांग अब घटकर 50 प्रतिशत तक ही रह गई है। बताया कि बाजार में पिछले कई महीनों में काम काफी कम हुआ है। जिसके चलते बाजार में मांग कम होने से दाम गिरे हैं। 

यह भी पढ़े:- कीमत बस 54 हजार और माइलेज 70kmpl तक का दमदार है TVS की ये बाइक,जाने दमदार इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम समेत बाइक की कीमत

Building Materials Rates: सरिया-सीमेंट के दामों में आई भारी गिरावट, अब कम कीमत में बनाए मजबूत घर…,जाने कितनी मिली राहत

image 966

जानिए कितनी मिली कीमतों में राहत

सामग्री दाम अबछह महीने पहले
सीमेंट      350           450
सरिया     6100      6600-6700
रेत         3000         3700
बजरी     37004200
ईंट         5500         6000

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)