Thursday, May 2, 2024

Auto Sector में हुकूमत जमाने आ रही Toyota की बेहद पॉपुलर एसयूवी Fortuner, शानदार डिजाइन और तगड़े लुक से करेगा सबकी छुट्टी

Auto Sector में हुकूमत जमाने आ रही Toyota की बेहद पॉपुलर एसयूवी Fortuner, शानदार डिजाइन और तगड़े लुक से करेगा सबकी छुट्टी। जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota अपनी बेहद पॉपुलर फुल साइज SUV फॉर्च्यूनर के न्यू जेनेरेशन मॉडल के ग्लोबल डेब्यू की तैयारी कर रही है. कंपनी 2024 की शुरुआत में इस कार से पर्दा उठाने वाली है. यह तय है कि नई फॉर्च्युनर अगले साल बाजार में एंट्री करेगी लेकिन कंपनी ने अभी किसी टाइमलाइन की जानकारी नहीं दी है.

Auto Sector में हुकूमत जमाने आ रही Toyota की बेहद पॉपुलर एसयूवी Fortuner, शानदार डिजाइन और तगड़े लुक से करेगा सबकी छुट्टी

नए अवतार में आ रही धांसू Fortuner एसयूवी

image 1008

टोयोटा की फॉर्च्यूनर इंडिया की सबसे सफल फुल-साइज एसयूवी में से एक है और यही कारण है कि लॉन्च से पहले ही इसके बारे में लगातार खबरें सामने आ रही हैं. अब कंपनी इसके नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल पर काम कर रही है. हालांकि टोयोटा फॉर्च्यूनर लंबे समय में भारतीय बाजार में मौजूद है. कई सालों से यह अपने सेगमेंट में की सबसे पॉपुलर कार भी बनी हुई है.

यह भी पढ़ें :- Mahindra Scorpio Classic: भारतीय सेना खरीदेगी 1850 यूनिट्स महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, जानिए कैसी होगी आर्मी की स्कॉर्पियो?

Next Generation Toyota Fortuner का डिजाइन

image 1007

नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल के डिजाइन की बात करे तो, नई फॉर्च्यूनर के बारे में खबर आ रही है कि इस कार की नई डिजाइन टोकोमा पिकअप ट्रक से इंस्पायर्ड होगी. इस ट्रक का वर्ल्ड प्रीमियर कुछ ही हफ्तो में पहले हुआ है. इस कार के बारे में इंटरनेट पर लगातार जानकारी सामने आ रही है. अभी हाल ही में फिर कुछ जानकारी सामने आई है और बताया जा रहा है कि यह इस कार के नए मॉडल का प्रोटोटाइप है. इसके साथ ही नेक्स्ट जेन की फॉर्च्यूनर कई तगड़े फीचर्स के साथ आने वाली है.

यह भी पढ़ें :- महंगी से महंगी गाड़ियों को टक्कर देने ऑटो सेक्टर में आयी Nissan की नई एसयूवी Nissan X-Trail, शानदार लुक के साथ फीचर्स भी लाजवाब

Next Generation Toyota Fortuner का लुक कैसा होगा?

image 1006

नई फॉर्च्यूनर के लुक की बात करे तो, रेंडरिंग में ट्रिपल हॉरिजॉन्टल क्रोम ग्रिल स्लैट्स के साथ हेक्सागोनल ग्रिल सेक्शन के साथ एक स्ट्रेट फ्रंट फेसिया की प्रजेंस नजर आ रही है और बीच में टोयोटा बैज लगाया गया है. शार्प LED हेडलैंप क्लस्टर इंटिग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ आता है. साइड प्रोफाइल में नए डिज़ाइन किए गए अलॉय व्हील दिए गए हैं. नई पीढ़ी की फॉर्च्यूनर और Hilex TNGA-F Platform पर आधारित होंगी जो वर्तमान में टुंड्रा, लैंड क्रूजर और Lexus LX पर बेस्ड है.

Jitendra kumar
Jitendra kumar
दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)
RELATED ARTICLES

Most Popular