अमूल के साथ मिलकर शुरू करे बिज़नेस, कम निवेश में होगा मोटा मुनाफा, जानिए Amul Franchise के बारे में

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
अमूल के साथ मिलकर शुरू करे बिज़नेस, कम निवेश में होगा मोटा मुनाफा, जानिए Amul Franchise के बारे में

दुनिया में हर किसी का सपना होता है की उसका अपना कोई न कोई कारोबार हो। तो आज हम आपको ऐसे बिज़नेस आईडिया के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपको बेहद मुनाफा होगा। दुनिया में हर आदमी की सुबह चाय-दूध या कॉफी के साथ होती है इसलिए डेयरी प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में हर दिन रहती है. ऐसे में आप दूध, दही, आइसक्रीम आदि जैसे डेयरी प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू करके लाखों की कमाई कर सकते हैं।

जानिए Amul Franchise के बारे में

भारत में दिग्गज डेयरी प्रोडक्ट कंपनी अमूल लोगों के लिए शानदार रोजगार का बेहतरीन मौका लेकर आई है. कंपनी देशभर के लाखों व्यापारियों को अमूल की फ्रेंचाइजी (Amul Franchise) ऑफर करता है. ऐसे में आप इस डेयरी बिजनेस से जुड़कर अच्छी कमाई कर सकते हैं और महीने में लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। अगर आप भी इस फ्रेंचाइजी को लेना चाहते हैं तो हम इसके प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

यह भी पढ़े:- नौकरी के साथ-साथ शुरू करे यह बिज़नेस, मोटी कमाई का बनेगा जरिया, जानिए डिटेल में

जानिए Amul Franchise में कितना करना होगा निवेश

अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है. पहली अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी और दूसरी अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी. अगर आप पहली वाली में निवेश करना चाहते हैं तो 2 लाख रुपये निवेश करने होंगे. वहीं अगर दूसरी फ्रेंचाइजी लेने का सोच रहे हैं तो 5 लाख का निवेश करना होगा. इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के तौर पर 25 से 50 हजार रुपये देने होंगे।

अमूल के साथ मिलकर शुरू करे बिज़नेस, कम निवेश में होगा मोटा मुनाफा, जानिए Amul Franchise के बारे में

जानिए Amul Franchise में सिक्योरिटी अमाउंट

अगर आप अमूल आउटलेट खोलना चाहते हैं तो आपको नॉन रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर 25,000 रुपये देने होंगे. इसके अळावा 1 लाख रुपये रिनोवेशन और इक्वीपमेंट के लिए 75 हजार रुपये आपसे लिए जाएंगे. कुल मिलाकर एक आउटलेट खोलने में आपके 2 लाख रुपये लगेंगे. अमूल आइसक्रीम पार्लर के लिए खर्च ज्यादा होगा. आपसे 50,000 रुपये की सिक्योरिटी ली जाएगी, रिनोवेशन के लिए 4 लाख रुपये लिए जाएंगे और इक्वीपमेंट के लिए 1.50 लाख रुपये लगेंगे।

यह भी पढ़े:- छोटे निवेश से शुरू करे पापड़ बनाने बिज़नेस देगा तगड़ा मुनाफा, जानिए पूरी प्रोसेस

जानिए Amul Franchise में मिलने वाले कमीशन के बारे में

अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोडक्‍ट्स के मिनिमम सेलिंग प्राइस यानी एमआरपी पर कमीशन देती है. इसमें एक मिल्‍क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है. अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्‍ड आइसक्रीम, शेक, पिज्‍जा, सेंडविच, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी कमीशन मिलता है. वहीं, प्री पैक्‍ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी और अमूल प्रोडक्‍ट्स पर कंपनी 10 फीसदी कमीशन देती है।

http://betulsamachar.com/tifin-service-business-idea/