100 मीटर दूरी पर अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है नगर निगम, कार्रवाई का भी कोई जवाब सामने नहीं आ रहा

By सचिन

Published on:

Follow Us
100 मीटर दूरी पर अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है नगर निगम, कार्रवाई का भी कोई जवाब सामने नहीं आ रहा

राजधानी को अतिक्रमणमुक्त बनाने का दावा करने वाला नगर निगम अपने मुख्यालय से महज 100 मीटर दूरी पर ही अतिक्रमण नहीं हटा प् रहे है। ऐसे में शहर के विभिन्न क्षेत्रों को अतिक्रमण रहित बनाना निगम के बहुत बढ़ा दवा है। यहां सर्विस रोड पर होटल, कार शोरुम, शराब दुकान ने कब्जा कर लिया आगे पेट्रोल पंप संचालक ने भी यहां रिपेयरिंग की दुकान दाल ली है। जिससे दिन में यहां जाम लग जाता है।

अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा नगर निगम

नर्मदापुरम मुख्य राडे के किनारे और आइएसबीटी के सामने से चेतक ब्रिज की ओर सर्विस रोड गयी है। लेकिन निगम मुख्यालय से 50 मीटर दूर जाते ही यह खत्म हो जाती है। यहां से सर्विस रोड में कब्जा शुरु हो जाता है। जो पेट्रोल पंप तक रहता है। इसके बीच में सर्विस रोड पर कारें भी बेचीं जा रही है। तो वहीं वाहनों को पार्किंग भी की जा रही है। इसके आगे बढ़ते ही होटल और शराब दुकान लगी है। इनकी पार्किंग भी सर्विस रोड में हो रही है। जबकि आखिरी में पेट्रोल पंप है, जहां सर्विस रोड पर पक्का अतिक्रमण कर दिया गया है। लेकिन अतिक्रमणकारियों के रसूख के चलते, यहां अतिक्रमण की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

image 2369

यह भी पढ़े –30 दिसंबर को PM मोदी का अयोध्या में होगा दौरा, अयोध्‍या एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन का करेंगे लोकार्पण

नर्मदापुरम सड़क के किनारे सर्विस रोड इसलिए बनाई गई कि मुख्य सड़क का ट्रैफिक डायवर्ट हो और किसी भी तरह का जाम न लगे। लेकिन सर्विस रोड पर अतिक्रमण की वजह से यहां दिनभर जाम लगा ही रहता है। इसके बावजूद निगम अमला इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।

इधर सर्विस रोड में कब्जे से परेशान होकर लोग निगम अधिकारियों से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत भी कर रहे है। लेकिन इसका असर किसी भी तरह से नहीं हो रहा है। बीते एक महीने पहले सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर निगम का अतिक्रमण अमला कार शोरुम के पास कार्रवाई के लिए पंहुचा था। लेकिन बिना कार्रवाई किये ही वापस आ गया।